ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल! अब कहीं भी बैठकर उठाएं मैच का लुत्फ, जानें कहां देख सकेंगे लाइव

ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल! अब कहीं भी बैठकर उठाएं मैच का लुत्फ, जानें कहां देख सकेंगे लाइव |

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 11:29 AM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 11:29 AM IST

ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match | Source : KD Cric Info

HIGHLIGHTS
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच दुबई में होने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
  • कई मंदिरों और मस्जिदों में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है।
  • आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मैच का टॉस 2 बजे होगा।

दुबई। ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची है, जबकि न्यूजीलैंड ने भी दमदार खेल दिखाकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की है। भारत के कई मंदिरों और मस्जिदों में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की जा रही है। भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच दुबई में होने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन आप इस रोमांचक मैच का घर बैठे कब, कहां और कैसे लुत्फ उठा सकते हैं।

read more: ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final: ’25 साल का बदला जरूर लेगी टीम इंडिया..’ भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान, खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात 

फाइनल का लाइव टेलीकास्ट

आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मैच का टॉस 2 बजे होगा। जबकि मैच की शुरूआत 2.30 बजे से शुरू होगी। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर देखने को मिलेगा। तो वहीं मोबाइल में आप जियो हॉटस्टार पर भी लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं।

ओटीटी पर IND vs NZ का लाइव मैच

मोबाइल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो जो क्रिकेट प्रेमी दुबई में लाइव मैच को नहीं देख पाएंगे वह भारत में घर बैठे भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल मैच को जियो हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर हिंदी, इंग्लिश और अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ देख सकते हैं।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दुबई की पिच आमतौर पर धीमी होती है और बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होती है। पूरे टूर्नामेंट में यहां बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है भारत ने इस मैदान पर 10 मैच खेले हैं, जिसमें 9 में जीत दर्ज की और 1 टाई हुआ। न्यूजीलैंड ने दुबई में 3 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में हार और 1 का कोई नतीजा नहीं निकला। इस लिहाज से देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है।

भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, काइल जैमीसन।

1. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

2. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का टॉस और मैच कब होगा?

मैच का टॉस 2 बजे होगा और मैच की शुरुआत 2.30 बजे से होगी।

3. भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच किस चैनल पर लाइव देखा जा सकता है?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर होगा।

4. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मैच कैसे देख सकते हैं?

जो लोग मैच को लाइव नहीं देख पा रहे हैं, वे जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं, जिसमें हिंदी, इंग्लिश और अन्य भाषाओं में कमेंट्री होगी।