भारत के देव जाविया ने जूनियर फ्रेंच ओपन के एकल मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई किया
भारत के देव जाविया ने जूनियर फ्रेंच ओपन के एकल मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई किया
पेरिस, नौ अक्टूबर (भाषा) भारत के देव जाविया ने यहां अपने दोनों क्वालीफाइंग लीग मैच जीतकर जूनियर फ्रेंच ओपन के लड़कों के एकल मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई किया।
वड़ोदरा के 18 वर्षीय देव ने फाइनल ग्रुप मैच में मेक्सिको के एमिलियानो एगुलेरा गुरेरो को 6-2 3-6 10-8 से शिकस्त देकर जूनियर एकल मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।
इससे पहले देव ने अपने पहले ग्रुप मैच में ब्राजील के निकोलस मार्कोंडेस जानेलाटो को 0-6 6-1 10-4 से पराजित किया था।
उनके कोच श्रीमल भट्ट उनके प्रदर्शन से काफी संतुष्ट थे, वह भी उनके साथ पेरिस गये हैं।
देव ने फरवरी 2020 में नयी दिल्ली हुए ‘रोलां गैरां जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज’ क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को जीता था। वह पेरिस में रोलां गैरां जूनियर एकल के लिये क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। 2017 में अभिमन्यु वानेमरेड्डी जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज जीतकर रोलां गैरां जूनियर एकल ड्रा के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने थे।
लगातार सातवें साल क्वालीफाइंग दौर तीन विभिन्न देशों – भारत (नयी दिल्ली), ब्राजील (ब्रासिलिया) और पहली बार मेक्सिको – में कराये गये।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



