ICC Champions Trophy 2025: क्या जीत दर्ज कर पाएगी Team India?.. कीवियों के सामने रखा 250 रनों का लक्ष्य, टॉप ऑर्डर ने किया निराश
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 250 रन का लक्ष्य
India set a target of 250 runs for New Zealand || Image- ESPN Cricinfo
- श्रेयस अय्यर की 79 रनों की पारी, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 249 रन बनाए
- मैट हेनरी ने लिए पांच विकेट, भारत 249 रन पर सिमटा
- हार्दिक-श्रेयस-अक्षर का योगदान, भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी मैच में 249 रन बनाए
India set a target of 250 runs for New Zealand : दुबई: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 249 रन बनाये। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन का योगदान दिया जबकि हार्दिक पंड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट लिये।
नीचे देखें Highlights
रोहित शर्मा का यंग बो जैमीसन 15
शुभमन गिल पगबाधा हेनरी 02
विराट कोहली का फिलिप्स बो हेनरी 11
श्रेयस अय्यर का यंग बो ओ’राउरकी 79
अक्षर पटेल का विलियमसन बो रविंद्र 42
लोकेश राहुल का लाथम बो सेंटनर 23
हार्दिक पंड्या का रविंद्र बो हेनरी 45
रविंद्र जडेजा का विलियमसन बो हेनरी 16
मोहम्मद शमी का फिलिप्स बो हेनरी 05
कुलदीप यादव नाबाद 01
India set a target of 250 runs for New Zealand
अतिरिक्त: 10
कुल योग: 50 ओवर में नौ विकेट पर: 249 रन
विकेट पतन: 1-15, 2-22, 3-30, 4-128, 5-172, 6-182, 7-223, 8-246, 9-249
गेंदबाजी:
हेनरी 8-0-42-5
जैमीसन 8-0-31-1
ओ’राउरकी 9-0-47-1
सेंटनर 10-1-41-1
ब्रेसवेल 9-0-56-0
रविंद्र 6-0-31-1
Can India defend 249? ✅❌
Join our mid-innings discussion with Kumble, Bond and Manjrekar NOW: https://t.co/R0HE746iT9 pic.twitter.com/Tmq3Ffl5nJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 2, 2025

Facebook



