भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे आज, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया
भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे आज, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज दोपहर 2रू30 बजे से पल्लेकेल के मैदान पर खेला जाएगा…सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त ले चुकी भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी…दांबुला और पल्लेकेल में जिस तरह टीम इंडिया ने प्रदर्शन किया है उसे देखकर लगता है, कि तीसरे वनडे में उसे जीत से रोकना आसान नहीं होगा…हालांकि पिछले वनडे में श्रीलंका ने अकिला धनंजय की जबर्दस्त गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को एक समय हार की ओर ढकेल दिया था…लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा होने नहीं दिया और टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।

Facebook



