कटक, नौ फरवरी (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को यहां खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
इंग्लैंड पारी :
फिल सॉल्ट का जडेजा बो चक्रवर्ती 26
बेन डकेट का पंड्या बो जडेजा 65
जो रूट का कोहली बो जडेजा 69
हैरी ब्रुक का गिल बो राणा 31
जोस बटलर का गिल बो पंड्या 34
लियाम लिविंगस्टोन रन आउट 41
जेमी ओवरटन का गिल बो जडेजा 06
गुस एटकिन्सन का कोहली बो शमी 03
आदिल राशिद रन आउट 14
मार्क वुड रन आउट 00
साकिब महमूद नाबाद 00
अतिरिक्त : 15
कुल : 49.5 ओवर में 304 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-81, 2-102, 3-168, 4-219, 5-248, 6-258, 7-272, 8-297, 9-304
गेंदबाजी :
मोहम्मद शमी 7.5-0-66-1
हर्षित राणा 9-0-62-1
हार्दिक पंड्या 7-0-53-1
वरूण चक्रवर्ती 10-0-54-1
रविंद्र जडेजा 10-1-35-3
अक्षर पटेल 6-0-32-0
जारी भाषा नमिता
नमिता