India Vs Ireland 1st T20 : भारत और आयरलैंड के बीच पहला T20 आज, प्लेइंग इलेवन में किसे मिली जगह देखें यहां

India Vs Ireland 1st T20 : भारतीय टीम फ़िलहाल आयरलैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच आज पहला T20 मुकाबला खेला जाना है।

  •  
  • Publish Date - August 18, 2023 / 07:30 PM IST,
    Updated On - August 18, 2023 / 07:32 PM IST

India Vs Ireland 1st T20

नई दिल्ली : India Vs Ireland 1st T20 : भारतीय टीम फ़िलहाल आयरलैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच आज पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में रिंकू सिंह भारत के लिए डेब्यू करेंगे। वहीं इस मैच के लिए आयलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

यह भी पढें : Honey Trap Sex Racket Busted : लोगों का बिकनी में वेलकम कर होती थी हमबिस्तर, अतरंग पलों का वीडियो दिखाकर करती थे ब्लैकमेल, जानें कौन है ये मॉडल 

पहले T20 के लिए आयरलैंड XI

India Vs Ireland 1st T20 :  पी स्टर्लिंग (सी), ए बालबर्नी, एच टेक्टर, एल टकर, सी कैंपर, जी डॉकरेल, बी मैक्कार्थी, एम अडायर, जे लिटिल, सी यंग, बी व्हाइट।