IND vs NZ 2nd ODI Match: आज छिन जाएगा​ नंबर वन टीम का ताज! सूर्यकुमार यादव बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड

भारतीय टीम को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है। उन्होंने दूसरे वनडे से पूर्व कहा कि बुमराह विश्व कप की रणनीति में शामिल हैं। वह टीम के लिए काफी अहम हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह अलग तरह के गेंदबाज हैं, जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

IND vs NZ 2nd ODI Match: आज छिन जाएगा​ नंबर वन टीम का ताज! सूर्यकुमार यादव बनाएंगे ऐसा रिकॉर्ड

IND vs NZ 2nd ODI Match

Modified Date: January 21, 2023 / 12:57 pm IST
Published Date: January 21, 2023 12:57 pm IST

IND vs NZ 2nd ODI Match

रायपुर। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे खेला जाना है। दोनों टीमें दोपहर डेढ़ बजे से रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। बता दें कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। रोहित शर्मा की अगुवाई टीम इंडिया ने हैदराबाद में कीवी टीम को रोमांचक मैच में 12 रन से धूल चटाई थी। मिस्टर 360′ के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन कंप्लीट करने के नजदीक हैं। उन्हें इसके लिए तीन रनों की जरूरत है।

read more:  गोवा आ रहे विमान में बम की धमकी, फ्लाइट में 238 यात्री सवार, उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट 

रोहित शर्मा की इंडिया ब्रिगेड की नजर अब शनिवार को रायपुर वनडे जीतकर सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल करने पर होगी। वहीं, न्यूजीलैंड टीम सीरीज में वापसी करने की फिराक में होगी। नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजदूगी में विकेटकीपर टम लाथम न्यूजीलैंड का नेतृत्व कर रहे हैं। बता दें कि भारत अगर दूसरे वनडे में जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाता है तो न्यूजीलैंड से नंबर वन वनडे टीम का ताज छिन जाएगा।

 ⁠

read more:  IND vs NZ : मैच देखने जाने वाली हर गाड़ी पर लगेगा टोल टैक्स, टिकट दिखाने पर टैक्स नहीं लगने की खबर झूठ 

इधर बॉलिंग कोच म्हाम्ब्रे ने कहा है कि भारतीय टीम को चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खल रही है। उन्होंने दूसरे वनडे से पूर्व कहा कि बुमराह विश्व कप की रणनीति में शामिल हैं। वह टीम के लिए काफी अहम हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह अलग तरह के गेंदबाज हैं, जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com