Mobile thief caught
नईदिल्ली। रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए आ रही अजूर एयर के एक चार्टर्ड विमान को धमकी मिली है। इसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट में 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं।
रूस से गोवा आ रही एक चार्टर्ड विमान को धमकी मिली मिली है। विमान में 238 लोग सवार थे। सुरक्षा अलर्ट को लेकर विमान को उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया है। एयरपोर्ट सोर्स के मुताबिक रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए आ रही अजूर एयर के एक चार्टर्ड विमान को धमकी मिली, इसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट में 2 बच्चों और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं।
रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए आ रही अजूर एयर के एक चार्टर्ड विमान को धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट में 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं: हवाईअड्डे के सूत्र pic.twitter.com/X6uCfATbi2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2023
read more: रायपुर में 3 दिवसीय अविनाश क्रिकेट लीग की शुरुआत। क्रिकेट लीग में 12 टीमों ने लिया हिस्सा