India VS Pakistan t20 World Cup 2022: संकट मोचन हनुमान के दरबार में टीम इंडिया के जीत की गुहार, पानी ना गिरे इसके लिए करवाई पूजा…जानें पूरी खबर
India VS Pakistan t20 World Cup 2022 Praying for Team India's victory in the court of Sankat Mochan Hanuman, संकट मोचन हनुमान के दरबार में टीम इंडिया के जीत की गुहार
Victory prayer for team against pakistan
India VS Pakistan t20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 विश्वकप क्रिकेट में आज होने जा रहे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में अभूतपूर्व उत्साह है।जबलपुर में लगातार दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है,जबलपुर में संकट मोचन हनुमान के दरबार में जीत की अर्जियां लगाई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और क्रिकेट प्रेमियों ने रविवार को जबलपुर के दीन दयाल चौक स्तिथ प्रसिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर में बारिश न होने के लिए विशेष पूजा-अर्चना की और हवन पूजन के जरिए टीम इंडिया की जीत की कामना की गई।
India VS Pakistan t20 World Cup 2022 हर किसी को यही उम्मीद है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिस तरह से भारत हर बार क्रिकेट के मैदान में चारों खाने चित्त करता आ रहा है। वैसे ही आज रविवार को होने वाले मैच में भी टीम इंडिया के धुरंधर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को पटकनी देंगे। हाथों में तिरंगा लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने हिट मैन रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान में उतरने जा रही टीम का जोश बरकरार रखने और भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत की दुआएं की। क्रिकेट प्रेमियों को भरोसा है। कि जिस तरह से इस बार भारतीय टीम अपने पूरे फॉर्म के साथ मैचों में जीत हासिल करती आ रही है। उससे टीम का जोश बरकरार रहेगा और क्रिकेट का विश्व कप भारत की झोली में ही आएगा।

Facebook



