दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए विराट कोहली, भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला! India win the toss and choose to bat first but Virat Kohli in Not in Team
जोहान्सबर्ग: Virat Kohli in Not in Team दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मैच में बड़ा बदलाव किया है। टीम से विराट कोहली को बाहर कर हनुमा बिहारी को जगह दी गई है। बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है।
Read More: इन राज्यों में फिर बंद किए गए स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान, इन सेवाओं पर भी लगी पाबंदी
Virat Kohli in Not in Team मिली जानकारी के अनुसार स मैच में केल राहुल टीम की कप्तानी संभालेंगे। वहीं, विराट कोहली के कमर चोट आने के चलते उन्हें बार किया गया है और हनुमा बिहारी को मौका दिया गया है।
Read More: शादीशुदा लोगों को हर महीने मिलेंगे 10000 रुपए, बस करना होगा ये काम, जानिए डिटेल
India vs South Africa Johannesburg Test: India make one forced change as Hanuma Vihari replaces injured Virat Kohli in Playing XI
— ANI (@ANI) January 3, 2022

Facebook



