Indian Women’s Cricket News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की श्रीलंका पर ‘रिकॉर्ड जीत’.. रंग में लौटी स्मृति मंधाना, खेली तूफानी पारी, देखें स्कोरकार्ड
Indian Women's Cricket News: हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘शेफाली और स्मृति को श्रेय देना चाहिए और फिर मैंने और ऋचा ने अच्छी तरह से पारी को फिनिश किया। ’’
Indian Women's Cricket News || Image- KCA Twitter File
- स्मृति-शेफाली की 162 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
- भारत का टी20 में सर्वोच्च स्कोर 221 रन
- हरमनप्रीत ने ओपनर्स को दिया जीत का श्रेय
Indian Women’s Cricket News: तिरुवनंतपुरम: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ 30 रन की जीत का श्रेय स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी को दिया। शुरुआती तीन मैच में विफल रही स्मृति (80 रन, 48 गेंद, 11 चौके, तीन छक्के ) और शेफाली (79 रन, 46 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़कर भारत को दो विकेट पर 221 रन के स्कोर तक पहुंचाया जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर है।
‘शेफाली और स्मृति को श्रेय’ : कप्तान हरमनप्रीत
ऋचा घोष (16 गेंद में नाबाद 40) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 16) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 23 गेंद में 53 रन की अटूट साझेदारी की। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘शेफाली और स्मृति को श्रेय देना चाहिए और फिर मैंने और ऋचा ने अच्छी तरह से पारी को फिनिश किया। ’’
हरलीन देओल को बल्लेबाजी का मौका नहीं
Indian Women’s Cricket News: भारत ने इस मैच में हरलीन देओल को एकादश में शामिल किया था लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जिस पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने सोचा था कि हम हरलीन को मौका देंगे लेकिन आज मिली शुरुआत के बाद हमने ऋचा को जल्दी भेजना पड़ा क्योंकि उससे तेज रन कोई नहीं बना सकता। स्मृति और शेफाली की पारियों के कारण हरलीन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।’’
यहां Click कर देखें स्कोरकार्ड
Match Update: IND vs SL (WT20)
India is closing in on a dominant victory! Sri Lanka reaches 168/4 at the end of 18 overs. With 54 runs required from the final 12 balls, the Women in Blue are in total control of the game.#score #cricketfever pic.twitter.com/PcY78uzIeN— KCA (@KCAcricket) December 28, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



