इंदौर, एक मार्च। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को यहां शुरू हुए तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया है।
मेजबान टीम ने साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम देते हुए उमेश यादव को मौका दिया है।
read more: नाइजीरिया : राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार बोला टीनुबू की जीत
नयी दिल्ली में दूसरा टेस्ट छह विकेट से गंवाने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव करे हुए स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को पैट कमिंस और डेविड वार्नर की जगह टीम में शामिल किया है। दोनों विभिन्न कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं।
read more: विमान ईंधन चार फीसदी सस्ता, रसोई गैस की कीमत 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी