कोलकाता, 14 अगस्त (भाषा) गत चैम्पियन बेंगलुरु एफसी और इंडियन एयर फोर्स एफटी के बीच सोमवार को यहां खेला गया डूरंड कप का पहला मैच 1-1 से ड्रा रहा।
भारतीय वायु सेना की टीम को विवेक कुमार ने 21वें मिनट में गोल कर पहले हाफ में बढ़त दिलायी।
बेंगलुरु एफसी के लिए बराबरी गोल सलाम जानसन सिंह ने 59वें मिनट में दागा।
ग्रुप सी मैच में बेंगलुरु एफसी का यह पहला मैच था जबकि इंडियन एयर फोर्स एफटी को एक मैच और खेलना है, उसने गोकुलम केरला के खिलाफ पहला मैच गंवा दिया था।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द