Chhattisgarh Employees DA Hike News || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh Employees DA Hike News: रायपुर: प्रदेशभर में शासकीय कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन का आंदोलन लगातार जारी है। राज्य के 54 शासकीय विभागों के हजारों कर्मचारी काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर डटे हुए हैं। कर्मचारी केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता (DA) देने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहें है कि, क्या सरकारी कर्मियों की यह कवायद कामयाब रहेंगी और क्या उन्हें नए साल से केंसद्र सरकार के कर्मचारियों के समकक्ष महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा?
फेडरेशन के अनुसार, 29 से 31 दिसंबर के बीच 4 लाख 10 हजार से अधिक शासकीय कर्मचारी-अधिकारी हड़ताल में शामिल हो चुके हैं। इस व्यापक आंदोलन के कारण प्रदेशभर में पिछले तीन दिनों से शासकीय कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है।
हड़ताल का असर राजधानी रायपुर सहित सभी जिलों में साफ नजर आ रहा है। शासकीय दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है और कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Chhattisgarh Employees DA Hike News: स्थिति यह है कि किसी भी विभाग में शासकीय कार्यों का संचालन नहीं हो पा रहा, जिससे आम जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार और कर्मचारी संगठनों के बीच अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।
इन्हें भी पढ़ें:-