पिल्सेन (चेक गणराज्य), 19 जुलाई (भाषा) भारतीय तीरंदाज सरिता और राकेश कुमार ने बुधवार को यहां पैरा विश्व चैंपियनशिप के कंपाउंड मिश्रित टीम ओपन वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।
इस जोड़ी ने जेसिका स्ट्रेटन और नाथन मैक्वीन को 150-146 से हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ भारत का पदक भी पक्का किया। इससे उन्होंने अगले साल होने वाले पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए मिश्रित टीम स्पर्धा का कोटा भी हासिल किया।
पिछली बार तोक्यो पैरालंपिक खेलों में हरविंदर सिंह ने पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में कांस्य पदक जीता था। वह पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बने थे।
भाषा पंत नमिता
नमिता