भारतीय मुक्केबाज अभिषेक एलोर्डा कप के सेमीफाइनल में

भारतीय मुक्केबाज अभिषेक एलोर्डा कप के सेमीफाइनल में

भारतीय मुक्केबाज अभिषेक एलोर्डा कप के सेमीफाइनल में
Modified Date: May 15, 2024 / 08:08 pm IST
Published Date: May 15, 2024 8:08 pm IST

अस्ताना (कजाकिस्तान), 15 मई (भाषा) भारतीय मुक्केबाज अभिषेक यादव ने बुधवार को यहां दमदार प्रदर्शन करते हुए कजाखस्तान के राखत सेतझान को हराकर एलोर्डा कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अभिषेक पुरुषों के 67 किग्रा क्वार्टरफाइनल में शानदार लय में दिखे और सेतझान को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

वहीं पवन बर्तवाल (54 किग्रा), कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा) और दो अन्य भारतीय अपने क्वार्टर फाइनल में हार गये।

 ⁠

पवन कजाखस्तान के काबदेशोव तिमुर से 1-4 से हारे तो वहीं कविंदर उज्बेकिस्तान के मिराजबेक मिर्जाहालिलोव से नॉकआउट में पराजित हुए।

वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और हितेश (71 किग्राी) को क्रमशः कजाखस्तान के तेमिरजानोव सेरिक और असलानबेक शिमबर्गेनोव के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

मंगलवार देर रात मनीषा (60 किग्रा) और मोनिका (81+ किग्रा) ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के लिए दो और पदक पक्के किये।

मनीषा और मोनिका के साथ मीनाक्षी (48 किग्रा), अनामिका (50 किग्रा), निकहत जरीन (52 किग्रा), सोनू (63 किग्रा), मंजू बंबोरिया (66 किग्रा) और शलाखा सिंह सनसनवाल (70 किग्रा) गुरुवार को सेमीफाइनल खेलेंगी।

फाइनल शनिवार को होगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में