भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16.1 से हराया

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16.1 से हराया

भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16.1 से हराया
Modified Date: September 26, 2023 / 08:25 am IST
Published Date: September 26, 2023 8:25 am IST

हांगझोउ, 26 सितंबर ( भाषा ) कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों में शानदार जीत का सिलसिला जारी रखते हुए सिंगापुर को 16 . 1 से हराया ।

पहले मैच में उजबेकिस्तान को 16 . 0 से हराने वाली भारतीय टीम के लिये हरमनप्रीत ने चार (24वां, 39वां, 40वां, 42वां मिनट) , मनदीप ने तीन (12वां, 30वां और 51वां) , वरूण कुमार ने दो (55वें मिनट में), अभिषेक ने दो (51वां और 52वां ) वी एस प्रसाद (23वां), गुरजंत सिंह (22वां) , ललित उपाध्याय (16वां), शमशेर सिंह (38वां) और मनप्रीत सिंह (37वां) ने गोल दागे । सिंगापुर के लिये एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने दागा ।

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के लिये यह एक बार फिर बेमेल मुकाबला था क्योंकि सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर है।

 ⁠

भारत को अब पूल ए के अगले लीग मैच में 28 सितंबर को जापान से खेलना है ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में