ISSF World Cup news : भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता, महिला टीम को रजत
ISSF World Cup : भारतीय पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता, महिला टीम को रजत: Indian men's team won gold in 10m air rifle team event, women's team won silver
ISSF World Cup news चांगवन । भारत के अर्जुन बाबुता, तुषार माने और पार्थ माखीजा ने आईएसएसएफ विश्व कप में बृहस्पतिवार को कोरिया को 17 . 15 से हराकर 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता ।
Read more : नई-नवेली दुल्हन ने किया ऐसा काम कि शादी के आठवें दिन पति ही नहीं ससुर भी पहुंच गए अस्पताल, जानिए पूरा मामला
भारतीय तिकड़ी ने कोरिया के सियूनगो बांग, सांगडो किम और हाजुन पार्क को हराया । महिला वर्ग में इलावेनिल वालारिवन, मेहुली घोष और रमिता को फाइनल में कोरिया के जे कियुम, यूंसियो ली और डी जीवोन ने 16 . 10 से हराया । भारत अभी तक तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है ।

Facebook



