भारतीय मिश्रित टीम को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मिली शिकस्त

भारतीय मिश्रित टीम को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मिली शिकस्त

भारतीय मिश्रित टीम को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में मिली शिकस्त
Modified Date: July 10, 2023 / 06:52 pm IST
Published Date: July 10, 2023 6:52 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) भारत को इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के  मिश्रित टीम स्पर्धा में घरेलू टीम से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

टीम को मिश्रित युगल मुकाबले में समरवीर और राधिका शर्मा इंडोनेशिया के एड्रियन प्रतमा और फेलिशा अल्बर्ट नथानिएल पसारिबू के खिलाफ विजयी शुरुआती दिलने में विफल रहे। भारतीय जोड़ी को इस मैच में 16-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

शुरुआती मैच में बढ़त लेने के बाद इंडोनेशिया ने बालिका वर्ग के मुकाबले को जीतकर अपनी बढ़त 2-0 कर ली। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने अलवी फरहान के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया लेकिन वह पहले गेम को जीतने के बाद अपनी लय गंवा बैठे और 21-18, 15-21, 19-21 से हार गए।

 ⁠

रक्षिता श्री संतोष रामराज ने रुजाना के खिलाफ बालिका एकल के मैच को जीतकर वापसी की। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी को बेहद प्रतिस्पर्धी मुकाबले में 21-18, 10-21, 23-21 से हराया।

इसके बाद बालक युगल में दिव्यम राणा और मयंक राणा की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। इंडोनेशिया के मुहम्मद अल फरीजी और निकोलस जोक्विन की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 10-21, 21-15, 12-21 से परास्त किया।

टीम स्पर्धा के खत्म होने के बाद अब भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत स्पर्धा में 12 जुलाई से चुनौती पेश करेंगे।

भाषा  आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में