इंडियन ओपन सर्फिंग 30 मई से

इंडियन ओपन सर्फिंग 30 मई से

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 02:40 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 02:40 PM IST

मंगलुरू, 23 मई (भाषा) राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप सीरिज का दूसरा चरण इंडियन ओपन सर्फिंग का छठा सत्र 30 मई से एक जून तक खेला जायेगा ।

भारतीय सर्फिंग महासंघ ने कहा कि इसका आयोजन सर्फिंग स्वामी फाउंडेशन और मंत्रा सर्फ क्लब करेगा ।

तीन दिवसीय स्पर्धा में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले सर्फर चार वर्गों पुरूष ओपन, महिला ओपन, अंडर 16 लड़के और अंडर 16 लड़कियों के वर्ग के मुकाबले होंगे ।

भारतीय सर्फिंग महासंघ के अध्यक्ष अरूण वासु ने कहा ,‘‘ 2024 में हमारे सर्फर ने पहली बार एशियाई खेलों के लिये क्वालीफाई करके इतिहास रचा था जो देश में इस खेल के विकास के लिये मील का पत्थर साबित हुआ ।’’

भाषा मोना नमिता

नमिता