भारत की सीनियर टीम विश्व ब्रिज खेलों के सेमीफाइनल में
भारत की सीनियर टीम विश्व ब्रिज खेलों के सेमीफाइनल में
ब्यूनस आयर्स, 31 अक्टूबर (भाषा) भारत की सीनियर टीम ने कनाडा को 168-84 से हराकर यहां चल रहे विश्व ब्रिज खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना स्वीडन से होगा।
भारतीय टीम में कमल मुखर्जी, विभास तोदी, बादल दास, प्रणब बर्धन, अरुण बापट और रवि गोयनका शामिल हैं। गिरीश बिजूर कोच और गैर खिलाड़ी कप्तान हैं।
भारतीय टीम इस प्रतियोगिता में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने क्वालीफाइंग राउंड रोबिन लीग चरण में बेहतरीन खेल दिखाकर नॉकआउट चरण में जगह बनाई थी। भारतीय टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड को हराया था।
भाषा पंत
पंत

Facebook



