कोविड पॉजिटिव आने के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज जांच में नेगेटिव आया

कोविड पॉजिटिव आने के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज जांच में नेगेटिव आया

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 05:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के सूत्रों ने यहां जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप के तीसरे दिन के खेल के बाद बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया एक भारतीय निशानेबाज रविवार को जांच में नेगेटिव आया है।

सभी एहतियात कदमों के बाद इस निशानेबाज की टीम में वापसी की संभावना है।

एनआरएआई के सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ भारतीय निशानेबाजों में से एक कोविड-19 जांच में आज नेगेटिव आया है। कल (शनिवार) जब परीक्षण किया गया तो वह निशानेबाज पॉजिटिव था।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता