नई दिल्ली: Indian Sports Man Arrested खेल प्रेमियों के लिए इन दिनों त्योहार जैसा माहौल बना हुआ है, क्योंकि T20I World Cup 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस प्रतियोगिता में भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीत लिया है और रविवार को प्रतियोगिता का सबसे रोमांचक मैच यानि भारत-पाकिस्तान देखने को मिलेगा। लेकिन इस बीच खेल जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल एक भारतीय खिलाड़ी को हॉस्टल में रहने वाली युवतियों का अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उसके दूसरे सहयोगी की तलाश जारी है।
Indian Sports Man Arrested मिली जानकारी के अनुसार मामला यमुनानगर इलाके का है, जहां हॉकी खिलाड़ी अमनदीप सिंह को हॉस्टल में रह रही युवतियों की अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने का आरोप लगा है। बताया गया कि उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया, जिससे वह युवतियों को कॉल करके ब्लैकमेल कर रहा था। फिलहाल अमनदीप को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी विशाल सैनी ने बताया कि अमनदीप हॉकी खिलाड़ी है। उसके साथ ही युवतियां भी प्रैक्टिस करती थी। अभी आरोपित के एक अन्य साथी भी तलाश है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह हॉस्टल में रह रही है। उसके साथ कई अन्य लड़कियां भी रहती हैं। उसकी व साथी लड़कियों की किसी ने फोटो व वीडियो बना ली। इन वीडियो में एडिटिंग कर न्यूड वीडियो बनाई और उन्हें इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इन फोटो व वीडियो पर आपत्तिजनक कमेंट आ रहे हैं, जिससे उनकी काफी बदनामी हो रही है। इस मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।