भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल में, लेकिन मलेशिया से हारी

भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल में, लेकिन मलेशिया से हारी

भारतीय टीम क्वार्टरफाइनल में, लेकिन मलेशिया से हारी
Modified Date: July 8, 2023 / 08:22 pm IST
Published Date: July 8, 2023 8:22 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) भारतीय टीम ने शनिवार को यहां इंडोनेशिया के योग्याकार्ता में हांगकांग पर 5-0 की जीत से बैडमिंटन एशिया जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जिसके बाद उसे मलेशिया से हार मिली।

हांगकांग के खिलाफ समरवीर और राधिका की मिश्रित युगल जोड़ी ने डेंग और लियू को 21-10 21-14 से पराजित किया।

एकल में भी यही लय जारी रही जिसमें आयुश शेट्टी और तारा शाह ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की।

 ⁠

आयुश ने लाम का टो को 21-14 21-9 से हराया जबकि तारा ने लियांग का विंग पर 21-23 21-16 21-13 से जीत हासिल की।

लड़कों के युगल में निकोलस और तुषार की जोड़ी ने चुंग और युंग को 21-16 21-17 से पराजित किया जिसके बाद श्रीनिधि और राधिका ने लियांग और लियू को 21-12 21-19 से शिकस्त दी।

टीम को इसके बाद मलेशिया से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

एकल में लक्ष्य शर्मा और रक्षिता हार गये। लड़कों के युगल में निकोलस और तुषार के पराजित होने के बाद रक्षिता और श्रीयांशी भी हार गयी।

समरवीर और राधिका की जोड़ी को भी शिकस्त झेलनी पड़ी।

क्वार्टरफाइनल के ड्रा रविवार को होंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में