‘भारतीय टीम बैग पैक करके लौटेगी घर’, टीम इंडिया का सपना टूटने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रवींद्र जडेजा का वीडियो
टीम इंडिया का सपना टूटने के बाद वायरल हुआ रविंद्र जडेजा का वीडियो! 'Indian team return home packing bag' Viral Ravindra Jadeja Video
नई दिल्ली: ‘Indian team return home T20 Word Cup 2021 में आज न्यूजीलैंड से अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल पहुंचने का सपना भी टूट गया। भारत का सपना टूटने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रवींद्र जडेजा बैग पैक कर वापस जाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
Read More: बदलना चाहते हैं Google Pay पर अपना UPI Pin, जानिए पूरी प्रोसेस
‘Indian team return home दरअसल शुक्रवार को भारत की जीत के बाद जब टीम इंडिया के आलराउंडर रवींद्र जडेजा से इस बारे में पूछा गया तो उनका जवाब शानदार था। जडेजा से पत्रकार ने पूछा था, “जडेजा अभी जैसे बाते चल रही है कि न्यूजीलैंड अगर अफगानिस्तान से हार जाए तो हमारा चांस बन सकता है। लेकिन जो न्यूजीलैंड की टीम हारती ही नहीं है तो फिर क्या करेंगे।”
जडेजा ने इस सवाल पर बड़े सहज भाव से जवाब देते हुए कहा था, “तो फिर बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या।” अब जडेजा की कही ये बात सही हो गई और भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद सही में नामीबिया के खिलाफ आखिरी मैच खेलने के बाद बैग पैक करके वापस घर को लौट जाएगी।
Read More; नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों का किया अपहरण, दो दिन बाद भी नहीं मिली कोई खबर
" Toh bag karke ghar jayenge " , Epic from Jadeja.🤣🤣🤣 pic.twitter.com/vxN0BysGi3
— Diwakar¹⁸ (@diwakarkumar47) November 5, 2021

Facebook



