भारतीय ट्रैप निशानेबाज दोहा में ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ से लगभग बाहर

भारतीय ट्रैप निशानेबाज दोहा में ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ से लगभग बाहर

भारतीय ट्रैप निशानेबाज दोहा में ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ से लगभग बाहर
Modified Date: April 22, 2024 / 11:00 pm IST
Published Date: April 22, 2024 11:00 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) भारतीय निशानेबाज सोमवार को यहां दोहा में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की शॉटगन की अंतिम क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप के दूसरे दिन पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ से लगभग बाहर हो गए।

लुसैल निशानेबाजी रेंज में पृथ्वीराज तोंडईमान तीसरे और चौथे दौर में क्रमश: 25 और 23 अंक के साथ पुरुष ट्रैप स्पर्धा में 47वें स्थान पर चल रहे हैं। चार दौर के बाद उनका कुल स्कोर 94 है। फाइनल से पहले एक दौर और होगा जिसके बाद शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में जगह बनाएंगे।

महिला ट्रैप में मनीषा कीर चार दौर के बाद 89 के स्कोर से भारतीय निशानेबाजों के बीच सर्वश्रेष्ठ 38वें स्थान पर चल रही हैं।

 ⁠

अन्य भारतीयों में पुरुष वर्ग में विवान कपूर (91) और जोरावर संधू (90) क्रमश: 87वें और 111वें जबकि महिला वर्ग में नीरू (89) और श्रेयसी सिंह (84) क्रमश: 41वें और 58वें स्थान पर हैं।

दोहा में चार व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धाओं में प्रत्येक में दो ओलंपिक कोटा स्थान उपलब्ध हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में