इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
Modified Date: October 27, 2023 / 09:53 pm IST
Published Date: October 27, 2023 9:37 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर से शुरू होने वाले अपने घरेलू सत्र के दौरान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभिन्न प्रारूप में खेले जाने वाली इन श्रृंखलाओं में दो टेस्ट के साथ-साथ छह टी20 और तीन एकदिवसीय मैच शामिल हैं।

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से होगी जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीम के बीच 14 से 17 दिसंबर के बीच नवी मुंबई में टेस्ट मैच खेला जाएगा।’’

 ⁠

इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी जिसकी शुरुआत 21 से 24 दिसंबर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से होगी। इसके बाद इन दोनों टीम के बीच तीन एक दिवसीय और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।