भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड को शूटआउट में हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड को शूटआउट में हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड को शूटआउट में हराया
Modified Date: February 25, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: February 25, 2025 7:46 pm IST

भुवनेश्वर, 25 फरवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड को शूटआउट में 2-1 से हराया और एफआईएच प्रो लीग के अपने घरेलू चरण का अंत जीत के साथ किया।

निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 2-2 से बराबरी पर थीं।

पीन सैंडर्स (17वें मिनट) और फेय वैन डेर एल्स्ट (28वें मिनट) ने मध्यांतर तक नीदरलैंड को 2-0 की बढ़त दिला दी थी लेकिन भारत ने दीपिका (35वें मिनट) और बलजीत कौर (43वें मिनट) के शानदार गोल की मदद से वापसी करते हुए बराबरी हासिल कर ली।

 ⁠

शूटआउट में दीपिका और मुमताज खान ने भारत के लिए गोल किया जबकि नीदरलैंड के लिए मारिन वीन गोल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं।

मेजबान टीम सोमवार को पहले चरण में नीदरलैंड से 2-4 से हार गई थी।

पंद्रह फरवरी से घरेलू चरण में खेले गए आठ मैचों में भारत ने मंगलवार के मैच सहित तीन जीते और पांच गंवाए। भारत ने एक मैच शूटआउट में गंवाया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में