भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में जर्मनी से 0-4 से हारी

भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में जर्मनी से 0-4 से हारी

  •  
  • Publish Date - February 21, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - February 21, 2025 / 08:01 PM IST

भुवनेश्वर, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय महिला हॉकी टीम का शुक्रवार को एफआईएच प्रो लीग में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और उसे जर्मनी से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा।

जर्मनों ने शुरू से अंत तक मैच पर नियंत्रण बनाए रखा। उसके लिए एमिली वोर्टमैन (तीसरे मिनट) और सोफिया श्वाबे (18वें, 47वें मिनट) ने तीन मैदानी गोल दागे।

फिर जोहाने हैचेनबर्ग ने 59वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

जर्मनों ने मैच में 10 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जबकि भारत को केवल दो पेनल्टी कॉर्नर मिले।

भारत का अगला मुकाबला शनिवार को फिर से जर्मनी से होगा।

भारत चार मैच में छह अंक लेकर नौ टीम की तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि जर्मनी छह मैच में सात अंक लेकर उससे एक पायदान ऊपर है।

भाषा नमिता पंत

पंत