कोरोना का कहर.. कई खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव, बढ़ते मामलों के कारण रद्द हुआ महिला हॉकी प्रो लीग मैच

Indian women's hockey team : पहले विपक्षी टीम में कोविड-19 संबंधित मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था, Sport news

  •  
  • Publish Date - April 10, 2022 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

भुवनेश्वर,  भारतीय महिला हॉकी टीम के इंग्लैंड के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के दो मैच रद्द कर दिये गये हैं जिन्हें पहले विपक्षी टीम में कोविड-19 संबंधित मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की जो छवि विश्व पटल पर बनी है, उसकी हर जगह हो रही तारीफ: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

इससे सविता की अगुआई वाली टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच जायेगी। भारतीय टीम को इन रद्द हुए मैचों से छह अंक (प्रत्येक मैच से तीन-तीन अंक) मिले हैं।

इन दोनों मैचों को पहले यहां कलिंग स्टेडियम में दो और तीन अप्रैल को होना था लेकिन इंग्लैंड में कोविड-19 मामलों और चोटिल खिलाड़ियों की काफी संख्या के कारण स्थगित कर दिया गया था।

विश्व संचालन संस्था एफआईएच ने एक बयान में कहा, ‘‘एफआईएच हॉकी प्रो लीग के भारत और इंग्लैंड महिला टीमों के बीच भारत के भुवनेश्वर में दो और तीन अप्रैल को होने वाले मैचों को दुर्भाग्य से आखिर में रद्द करना पड़ेगा जिन्हें इंग्लैंड की टीम में कोविड-19 के काफी मामलों और चोट के कारण स्थगित किया गया था। ’’

यह भी पढ़ें:  अब नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेंगे पूर्व डकैत? नक्सलवाद के खात्मे पर 14 से 16 अप्रैल तक मंथन होगा मंथन, जुटेंगे 1000 से अधिक लोग

इसमें कहा गया, ‘‘हॉकी इंडिया, इंग्लैंड हॉकी और एफआईएच के सभी प्रयासों के बावजूद भारत में इन मैचों को कराने के लिये कोई तारीख नहीं मिली। परिणामस्वरूप एफआईएच और दोनों देशों के बीच सहमति बनी कि इन दो मैचों के लिये उपलब्ध छह अंक भारत को प्रदान कर दिये जायेंगे। ’’

यह भी पढ़ें:  निकायों में गायों के अंतिम संस्कार के लिए होगी निश्चित जगह, सियासत गरमाने के बाद सरकार ने लिया फैसला

दोनों रद्द मैचों से छह अंक मिलने से भारत ने तालिका में ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड को पीछे छोड़कर 22 अंक से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। नीदरलैंड 19 अंक से दूसरे और जर्मनी 13 अंक से तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने कलेक्टर-कमिश्नर की ली बैठक, माफिया के खिलाफ किए गए अच्छे काम पर दी बधाई