महिलाओं के 75के आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

महिलाओं के 75के आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

महिलाओं के 75के आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त
Modified Date: January 30, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: January 30, 2025 9:25 pm IST

पुणे, 30 जनवरी (भाषा) रूतुजा भोसले और उनकी ब्रिटिश जोड़ीदार एलिसिया बार्नेट के बृहस्पतिवार को यहां सेमीफाइनल में सीधे सेट में हारने से आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

भोसले और बार्नेट की जोड़ी को रूस की मारिया कोजिरेवा और इरिना शिमानोविच की जोड़ी ने 6-3, 6-1 से मात दी।

कोजिरेवा और शिमानोविच की जोड़ी का सामना सेमीफाइनल में एलेवटिना इब्रागिमोवा और एलेना प्रिडानकिना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

 ⁠

महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस की लेओलिया जीनजेन, हंगरी की तीसरी वरीयता प्राप्त पन्ना उडवार्दी, रूस की सातवीं वरीयता प्राप्त एलेना प्रिडानकिना और उनकी हमवतन तातियाना प्रोजोरोवा सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में