केनोइंग और कयाकिंग में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन

केनोइंग और कयाकिंग में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन

केनोइंग और कयाकिंग में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन
Modified Date: October 6, 2023 / 03:52 pm IST
Published Date: October 6, 2023 3:52 pm IST

हांगझोउ, छह अक्टूबर ( भाषा ) भारत के विशाल केवट एशियाई खेलों में पुरूषों के केनोए स्लालोम वर्ग में सातवें स्थान पर रहे जबकि शिखा चौहान महिलाओं की कयाकिंग स्पर्धा में छठे स्थान पर रही ।

पुरूषों के केनोए फाइनल में विशाल ने 135 . 12 सेकंड का समय निकाला । वह विजेता से 140 . 92 सेकंड पीछे रहे ।

चीन के युआनकोंग शि ने स्वर्ण पदक जीता जबकि उजबेकिस्तान के अनवर क्लेवलीव को रजत और कजाखस्तन के अलेक्जेंदर कुलिकोव को कांस्य पदक मिला ।

 ⁠

महिला कयाकिंग में शिखा ने 167 . 24 सेकंड का समय निकाला ।

चीनी ताइपै के चु हान चांग को स्वर्ण और चीन के लू लि को रजत पदक मिला । कांस्य पदक कजाखस्तान की येकातेरिना तारांत्सेवा ने जीता ।

भारत के शुभम केवट और हितेश केवट शनिवार को पुरूष कयाक फाइनल में उतरेंगे।

भारत ने 1994 हिरोशिमा खेलों में कयाकिंग में कांस्य पदक जीता था ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में