ब्राज़ील में विश्व वुशु चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन

ब्राज़ील में विश्व वुशु चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन

ब्राज़ील में विश्व वुशु चैंपियनशिप में भारत का शानदार प्रदर्शन
Modified Date: September 6, 2025 / 02:25 pm IST
Published Date: September 6, 2025 2:25 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) भारत ने ब्राजील में 17वीं विश्व वुशु चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें तीन महिला खिलाड़ी फाइनल में और दो पुरुष खिलाड़ी नाकआउट चरण में पहुंच गए।

भारतीय वुशु संघ की विज्ञप्ति के अनुसार, महिला वर्ग में अपर्णा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 किग्रा भार वर्ग में इंडोनेशिया की थारिसा डीया फ्लोरिएंटिना को हराकर फाइनल में जगह पक्की की।

अपर्णा का अगला मुकाबला रविवार को स्वर्ण पदक के लिए वियतनाम की एनजी थी भुओंग नगा से होगा।

 ⁠

करीना कौशिक ने 60 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में ब्राज़ील की नथालिया ब्रिकेसी सिल्वा को हराया। अब उनका मुकाबला चीन की शियाओवेई वू से होगा।

शिवानी ने रूस की एकातेरिना वालचुक को हराकर 75 किग्रा वर्ग के फाइनल में अपनी जगह पक्की की, जहां उनका मुकाबला ईरान की शाहरबानो मंसूरियान सेमीरोमी से होगा।

पुरुषों में सागर दहिया ने 56 किग्रा वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में जगह बनाने के लिए रविवार को उनका सामना फिलीपींस के कार्लोस बेलोन जूनियर से होगा।

विक्रांत बलियान पुरुषों के 75 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जहां उनका सामना चीन के गेनशेंग जिन से होगा।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में