भारत के पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने भी अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप का टीम खिताब जीता

भारत के पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने भी अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप का टीम खिताब जीता

भारत के पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों ने भी अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप का टीम खिताब जीता
Modified Date: June 22, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: June 22, 2025 5:10 pm IST

वुंग ताऊ (वियतनाम), 22 जून (भाषा) भारतीय पुरुष फ्रीस्टाइल टीम ने अंडर-23 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ टीम खिताब जीता।

भारत ने टूर्नामेंट में अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए पुरुष और महिला टीम चैंपियनशिप जीती। महिला टीम ने सभी 10 वर्ग में पदक जीते।

पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में निखिल (61 किग्रा), सुजीत कलकल (65 किग्रा), जयदीप (74 किग्रा), चंद्र मोहन (79 किग्रा), सचिन (92 किग्रा) और विक्की (97 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते।

 ⁠

जसपूरन सिंह ने 125 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया।

ग्रीको रोमन टीम ने टूर्नामेंट में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में