भारत की सीनियर टीम विश्व ब्रिज खेलों के फाइनल में

भारत की सीनियर टीम विश्व ब्रिज खेलों के फाइनल में

भारत की सीनियर टीम विश्व ब्रिज खेलों के फाइनल में
Modified Date: November 2, 2024 / 11:57 am IST
Published Date: November 2, 2024 11:57 am IST

ब्यूनस आयर्स, दो नवंबर (भाषा) भारत की सीनियर टीम ने यहां अंतिम चार के मुकाबले में स्वीडन को 195-129 से हराकर विश्व ब्रिज खेलों के फाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय टीम में कमल मुखर्जी, विभास टोडी, बादल दास, प्रणब बर्धन, अरुण बापट और रवि गोयनका शामिल हैं। फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका से होगा।

स्वीडन की टीम ने भारत को शुरू में चुनौती दी। भारतीय टीम ने हालांकि उसे कोई मौका नहीं दिया और स्वीडन की टीम ने अंतिम चरण का खेल शेष रहने से पहले ही हार स्वीकार कर ली।

 ⁠

इससे पहले भारत ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा को और प्री-क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड को हराया था।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में