श्रीनिवेता, ईशा, रुचिता को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण, शीर्ष पर भारत

भारत की श्री निवेता, ईशा सिंह और रुचिता विनेरकर ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता। India's Sriniveta, Esha, Ruchita win gold in women's metre air pistol

  •  
  • Publish Date - March 3, 2022 / 10:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

women's metre air pistol

काहिरा, 3 मार्च । women’s metre air pistol: भारत की श्री निवेता, ईशा सिंह और रुचिता विनेरकर ने आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी में यहां महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय जोड़ी ने साल के पहले विश्व कप में स्वर्ण पदक के मुकाबले में 16 अंक बनाये और देश को दूसरा स्वर्ण और कुल तीसरा पदक दिलाया। भारत दो स्वर्ण और एक रजत पदक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है।

read more: यहां स्वास्थ्य विभाग में 4050 पदों पर हो रही भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, आवेदन करने का आखिरी मौका

जर्मनी की एंड्रिया कैथरीना हेकनर, सैंड्रा रेइट्ज और कैरिना विमर ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में केवल छह अंक बनाये और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। ये तीनों भारतीय निशानेबाज क्वालीफिकेशन के दूसरे चरण में 574 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे। जर्मन तिकड़ी 571 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी।

read more: Russia Ukraine War LIVE Update 3 March 2022: युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों के घर लौटने का सिलसिला जारी, विदेश मंत्रालय ने कहा- कई छात्रों ने छोड़ा खारकिव

इससे पहले दिन में ओलंपियन सौरभ चौधरी, गौरव राणा और केदारलिंग बालकृष्ण पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम प्रतियोगिता में कांस्य पदक से चूक गये। कांस्य पदक मैच में भारतीय पिस्टल टीम ने कुछ छह अंक बनाये और वह इटली के टोराची एलेसियो, मोना पाओलो और टेस्कोनी लुका के बाद चौथे स्थान पर रही। इटली की टीम ने कुल 16 अंक हासिल किये।