थुरम के गोल से जीता इंटर मिलान

थुरम के गोल से जीता इंटर मिलान

थुरम के गोल से जीता इंटर मिलान
Modified Date: October 30, 2023 / 10:32 am IST
Published Date: October 30, 2023 10:32 am IST

रोम, 30 अक्टूबर (एपी) इंटर मिलान फुटबॉल क्लब मार्कस थुरम के 81वें मिनट में किये गये गोल से ए एस रोमा पर 1-0 की जीत से सीरी ए तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।

थुरम ने रविवार को फेडरिको डिमार्को के क्रास पर 81वें मिनट में करीब से गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलायी।

इंटर मिलान (25 अंक) इस जीत से तालिका में युवेंटस से दो अंक ऊपर पहले स्थान पर काबिज हो गया।

 ⁠

युवेंटस शनिवार को हेलास वेरोना को 1-0 से हराकर पहले स्थान पर पहुंच गया था, पर इंटर मिलान की जीत से रविवार को दूसरे स्थान पर खिसक गया।

रोमा 11 अंक लेकर आठवें स्थान पर चल रहा है।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में