अल्टीमेट खो-खो के तीसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे शामिल

अल्टीमेट खो-खो के तीसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे शामिल

अल्टीमेट खो-खो के तीसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे शामिल
Modified Date: June 13, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: June 13, 2025 6:44 pm IST

गुरुग्राम, 13 जून (भाषा) भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि 29 नवंबर से शुरू होने वाले अल्टीमेट खो-खो (यूकेके) के तीसरे सत्र में पहली बार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेने के पात्र होंगे।

केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा कि आगामी सत्र के लिए नीलामी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अल्टीमेट खो-खो के तीसरे सत्र की शुरुआत 29 नवंबर 2025 से हो रही है। हम गर्व के साथ यह घोषणा कर रहे हैं कि इसमें पहली बार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ यह कदम न केवल लीग की प्रतिस्पर्धा को नयी ऊंचाई देगा बल्कि भारत को खो-खो का वैश्विक केंद्र बनाने की हमारी दृष्टि को भी दर्शाता है।’’

इस अवसर पर केकेएफआई ने खो-खो सहित स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शैक्षिक और वैज्ञानिक संसाधन विकसित करने के लिए एसजीटी विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए।

ओडिशा जगरनॉट्स ने यूकेके का उद्घाटन सत्र जीता, जबकि गुजरात जायंट्स की टीम पिछले सत्र में चैंपियन बनी थी।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में