आईओए और इटली की ओलंपिक समिति ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

आईओए और इटली की ओलंपिक समिति ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 06:11 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 06:11 PM IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और इटली की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (सीओएनआई) ने बुधवार को खेलों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

इसमें दोनों देशों के बीच खेलों के सहयोग में ट्रेनिंग, बुनियादी ढांचा साझा करने और खेल विज्ञान पर विशेष जोर दिया गया है।

यह समझौता ‘‘खेलों के संयुक्त प्रोत्साहन, विशेषज्ञता के आदान-प्रदान और दोनों देशों के उच्च स्तरीय बुनियादी ढांचे और उत्कृष्टता केंद्रों तक खिलाड़ियों, कोचों और खेल विज्ञान के पेशेवरों की पारस्परिक पहुंच के लिए एक संरचित ढांचा प्रदान करता है। ’’

हस्ताक्षर समारोह में इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी तथा भारत के खेल मंत्री मनसुख मांडविया उपस्थित थे।

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने अपने बयान में कहा, ‘‘आज भारतीय ओलंपिक आंदोलन के लिए एक गर्व का पल है। इटली की ओलंपिक समिति के साथ यह साझेदारी हमारे खिलाड़ियों को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित खेल प्रणालियों में ट्रेनिंग करने और सीखने का मौका प्रदान करती है। ’’

खेल मंत्री मांडविया ने कहा, ‘‘यह साझेदारी भारत की खेल महत्वाकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण समय पर हुई है। विश्व स्तरीय सुविधाओं और संयुक्त ट्रेनिंग कार्यक्रमों तक पहुंच हमारे खिलाड़ियों की भविष्य के ओलंपिक चक्रों की तैयारी को काफी मजबूत करेगी। ’’

उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार इस पहल का स्वागत करती है और ऐसे सार्थक अंतरराष्ट्रीय सहयोगों का समर्थन करती है जो भारतीय खेलों को बेहतर बनाते हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर