केएससीए अध्यक्ष प्रसाद और टीम ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की

केएससीए अध्यक्ष प्रसाद और टीम ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 09:25 PM IST

बेंगलुरु, 10 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद और उनकी टीम ने बुधवार को बेलगावी के स्टेडियम का दौरा किया और कर्नाटक के मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री से मुलाकात करके एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शीर्ष स्तरीय क्रिकेट की वापसी के तरीकों पर चर्चा की।

प्रसाद ने उपाध्यक्ष सुजीत सोमसुंदर और सचिव संतोष मेनन के साथ बेलगावी में केएससीए स्टेडियम की स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ अनुभवी प्रशासक विनय मृत्युंजय और केएससीए की धारवाड़ डिवीजन के संयोजक अविनाश पोटदार भी शामिल थे। उन्होंने पूरे राज्य में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार किया।

प्रसाद ने दौरे के बाद कहा, ‘‘बेलगावी, शिमोगा, तुमकुरु, हुबली और अन्य सभी केंद्रों में आने वाले दिनों में विकास होगा क्योंकि हमारा ध्यान क्रिकेट को फिर से मजबूत करने और राज्य क्रिकेट के अच्छे दिन वापस लाने पर है।’’

प्रसाद ने कहा कि केएससीए के नए प्रशासकों ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शीर्ष स्तरीय क्रिकेट वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अन्य अधिकारियों के साथ पहले ही बातचीत शुरू कर दी है।

केएससीए की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘बैठक के दौरान वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व में चुनी गई केएससीए की नई प्रबंध समिति ने राज्य सरकार को पूरा सहयोग देने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।’’

बयान के अनुसार, ‘‘वेंकटेश प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से प्रतिष्ठित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों के साथ क्रिकेट मैच फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक अनुमति देने का भी अनुरोध किया जिससे कि बेंगलुरु में शीर्ष स्तरीय क्रिकेट की वापसी हो सके।’’

यहां के स्टेडियम को अधिकारियों से जरूरी मंजूरी नहीं मिलने के बाद महिला एकदिवसीय विश्व कप के मैच बेंगलुरु से दूसरे जगह स्थानांतरित करने पड़े थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल जीत के जश्न के दौरान चार जून को स्टेडियम के पास भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोई बड़ा मैच नहीं हुआ है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता