आखिरी क्वार्टर में जीत का यकीन था : भारतीय जूनियर हॉकी कप्तान रोहित

आखिरी क्वार्टर में जीत का यकीन था : भारतीय जूनियर हॉकी कप्तान रोहित

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 09:24 PM IST

(मोना पार्थसारथी)

चेन्नई, 10 दिसंबर (भाषा ) अर्जेंटीना के खिलाफ जूनियर हॉकी विश्व कप के कांस्य पदक के मैच में आखिरी क्वार्टर में चार गोल करके 4-2 से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने कहा कि उन्हें यकीन था कि आखिरी मिनटों में गोल हो जायेंगे ।

रोहित ने नौ साल बाद टूर्नामेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाने के बाद भाषा से कहा ,‘‘ पहले तीन क्वार्टर में थोड़ा दबाव था लेकिन हमे यकीन था कि अगर आखिरी क्वार्टर में पूरे आक्रमण के साथ खेलें तो जीत जायेंगे । हमने वही किया और विचलित हुए बिना चार गोल दागे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमे मैच से पहले अहसास था कि यह कितना अहम मुकाबला है । सेमीफाइनल में जर्मनी से हारने का दुख था लेकिन उससे उबरकर हमने मजबूती से वापसी की और खुशी है कि खाली हाथ नहीं लौट रहे हैं ।’’

वहीं मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनमोल इक्का ने कहा कि टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूटने के बाद हर हालत में कांस्य जीतने के इरादे से ही उतरे थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ इस तरह के हालात में खेलने की पहले से ट्रेनिंग थी । सर्कल में बार बार जाने पर भी गोल नहीं हो रहे थे तो आखिरी क्वार्टर में पूरा आक्रामक होकर खेले । पहले तीन क्वार्टर में गोल नहीं आने के बाद कोच (पी आर श्रीजेश) ने कहा था कि अब सीखने सिखाने को कुछ बचा नहीं और जितना भी सीखा है,सब मैदान पर दिखा दो ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ नौ साल बाद जूनियर विश्व कप में पदक जीतना बहुत अहम है । टूर्नामेंट जीतने के इरादे से आये थे लेकिन स्वर्ण पदक चूकने के बाद कांस्य हर हालत में लेना था ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर