आईओए-आईओसी की बैठक सार्थक रही, गतिरोध पर समाधान की संभावना: सूत्र

आईओए-आईओसी की बैठक सार्थक रही, गतिरोध पर समाधान की संभावना: सूत्र

  •  
  • Publish Date - September 27, 2022 / 10:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के अधिकारियों के बीच मंगलवार को स्विट्जरलैंड के लुसाने में बैठक सार्थक रही और सूत्रों के अनुसार दिसंबर से पहले आईओए के चुनाव कराने के लिए के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव लाया जा सकता है।

आईओसी ने इस महीने के शुरू में आईओए को दिसंबर तक चुनाव कराने या फिर प्रतिबंध झेलने की चेतावनी दी थी। आईओसी ने मंगलवार को संयुक्त बैठक बुलाई थी ताकि आईओए के चुनाव का खाका तैयार करने के लिए ठोस समाधान पर सहमति बन सके।

सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘‘ बैठक बहुत अच्छी रही। बैठक सार्थक रही। हमारे पास एक योजना है और मुझे लगता है कि समाधान निकल सकता है। देखिए आगे क्या होता है।’’

उच्चतम न्यायालय ने 22 दिसंबर को खेल मंत्रालय के अधिकारियों सहित आईओए के महासचिव राजीव मेहता और उपाध्यक्ष आदिल सुमारिवाला को आईओसी के साथ बैठक में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी थी।

भारत की तरफ से पहला व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी बैठक में हिस्सा लिया और अपनी बात रखी।

भाषा पंत

पंत