IPL 2022: मैच से ठीक पहले CSK को मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ टीम का अहम खिलाड़ी

IPL 2022: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम टी20 लीग के नए सीजन में पहला मैच खेलने के लिए तैयार है, इस बार एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम की अगुआई नहीं कर रहे हैं, उनकी जगह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम की कमान दी गई है। इस बीच मैच से ठीक पहले दीपक चाहर के फिट होने की खबर आयी है। IPL 2022: Big news for CSK just before the match

IPL 2022: मैच से ठीक पहले CSK को मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ टीम का अहम खिलाड़ी

deepak chahar

Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: March 26, 2022 6:58 pm IST

नई दिल्ली. Deepak Chahar returns to the field : चेन्नई सुपरकिग्स (Chennai Super Kings) की टीम को आईपीएल 2022 (IPL 2022) टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा था, टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोट के कारण शुरुआती मैच से बाहर हो चुके हैं, इस बीच एमएस धोनी (Ms Dhoni) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, लीग के नए सीजन की शुरुआत आज यानी 26 मार्च से होने जा रही है। पहला मुकाबला सीएससके और केकेआर (CSK vs KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में कुछ देर में शुरू होने वाला है।

read more: Russia-Ukraine War : जंग के बीच रूस में अचानक क्यों बढ़ी कंडोम की बिक्री? 170 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज

Deepak Chahar returns to the field : इस बीच सीएसके को बड़ी खुशखबरी मिली है, दीपक चाहर ने मैदान पर वापसी कर ली है, उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है, वे अभी एनसीए (NCA) में हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वे जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं, उनके प्रैक्टिस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, पिछले सीजन में भी दीपक टीम का हिस्सा रहे थे और टीम ने रिकॉर्ड चौथी बार टी20 लीग के खिताब पर कब्जा किया था। टीम ने फाइनल में केकेआर को ही मात दी थी, चाहर को टीम ने रिकाॅर्ड 14 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था।

 ⁠

read more: यहां पार्ट-टाइम सेक्स वर्क करने को मजबूर यूनिवर्सिटी की छात्रा, बोली-‘शर्मिंदा हूं, लेकिन और क्या काम करूं?’

टीम 9 बार फाइनल में पहुंची

सीएसके का रिकॉर्ड आईपीएल में बेहद शानदार है, टीम 9 बार फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में एक बार फिर टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है, दीपक चाहर के ओवरऑल टी20 के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 118 मैच में 24 की औसत से 134 विकेट लिए हैं। 7 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन हैं, स्ट्राइक रेट लगभग 19 का है, इसके अलावा वे एक अर्धशतक के सहारे 287 रन भी बना चुके हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com