IPL 2022: लग सकता है ग्रहण, इस टीम का सदस्य निकला Corona Positive
IPL 2022 लग सकता है ग्रहण, इस टीम का सदस्य निकला कोरोना पॉजिटिव! IPL 2022: First covid positive case found in this team
delhi
नई दिल्ली: covid positive case found in this team आईपीएल 2022 पर ग्रहण लगते नजर आ रहा है। दरअसल एक बार फिर आईपीएल खेल रही एक टीम के सदस्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि पिछले साल भी खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मैच रद्द कर दिया गया था और सीरीज को दो हिस्सों में कराया गया था।
covid positive case found in this team मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है। फिलहाल डीसी मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है।
गौरतलब है कि कल यानि 16 अप्रैल को दिल्ली का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ मुकाबला होना है। ऐसे में दिल्ली की टीम के फिजियो के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब चिंता बढ़ने लगी है। फिलहाल मैच को रद्द करने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
IPL | Delhi Capitals physio Patrick Farhart tests positive for #COVID19. He is being closely monitored by the DC Medical Team at the moment.
(File photo) pic.twitter.com/L9iiitA67W
— ANI (@ANI) April 15, 2022

Facebook



