IPL 2022 Prize Money: IPL: चैम्पियन-उपविजेता टीम को मिलेंगे कितने करोड़ रुपये ? जानिए किस पर कितनी होगी पैसों की बारिश
IPL 2022 Prize Money: आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले के बाद प्राइज़ मनी समेत कई अवॉर्ड दिए जाएंगे, चैम्पियन टीम हो या फिर फाइनल मुकाबला हारने वाली टीम सभी को करोड़ों रुपये की राशि मिलनी है।
IPL 2022 Prize Money: नई दिल्ली, 29 मई 2022। आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला आज होने जा रहा है इस बार राजस्थान रॉयल्स-गुजरात टाइटन्स की टीम आमने-सामने होंगी। इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) आखिरकार खत्म हो रहा है। आज ही एक चैम्पियन मिलेगा, शाम को 8 बजे शुरू होने वाले आईपीएल फाइनल पर हर किसी की निगाहें हैं, लेकिन खास बात यह भी है कि फाइनल के बाद पैसों की बारिश भी होने वाली है।
चैम्पियन बनने वाली टीम को इस बार 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि फाइनल हारने वाली टीम को भी 13 करोड़ की राशि मिलेगी। इसी फाइनल के बाद आज कई अन्य अवॉर्ड भी दिए जाएंगे, जानें किस अवॉर्ड के लिए कितनी राशि मिलनी है…
• विजेता टीम: 20 करोड़ रुपये
• उप-विजेता: 13 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर वाली टीम- 7 करोड़ रुपये
• चौथे नंबर वाली टीम- 6.5 करोड़ रुपये
• ऑरेन्ज कैप- 15 लाख रुपये (सबसे ज्यादा रन)
• पर्पल कैप- 15 लाख रुपये (सबसे ज्यादा विकेट)
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: 20 लाख रुपये
• मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन: 12 लाख रुपये
• सबसे ज्यादा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड: 12 लाख रुपये
• गेम चेंजर ऑफ द सीजन: 12 लाख रुपये
• सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: 15 लाख रुपये
आपको बता दें कि इस आईपीएल में कुल 10 टीमें थी, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेल रही थीं, दोनों ही टीमों ने बेहतर प्रदर्शन भी किया और प्लेऑफ तक जगह बनाई।
IPL 2022 Prize Money: आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन
• जोस बटलर- 824 रन*
• केएल राहुल- 616 रन
• क्विंटन डि कॉक- 508 रन
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट
• वानिंदु हसारंगा- 26 विकेट
• युजवेंद्र चहल- 26 विकेट
• कगिसो रबाडा- 23 विकेट

Facebook



