Ambati Rayudu Take Retirement from IPL

CSK vs GT IPL 2023 Final: खिताब जीतने के साथ चेन्नई के इस दिग्गज खिलाड़ी ने IPL को कहा अलविदा, इमोशनल हुए सभी

CSK vs GT IPL 2023 Final:  IPL 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू के आईपीएल करियर का आखिरी मैच था।

Edited By :   Modified Date:  May 30, 2023 / 08:49 AM IST, Published Date : May 30, 2023/8:49 am IST

नई दिल्ली : CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स एक रोमाचंक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ सीएसके की टीम ने अपने एक धाकड़ खिलाड़ी को जीत के साथ विदाई दी। इस खिलाड़ी ने मुकाबले से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। फाइनल मैच में इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में एक अहम भुमिका निभाते हुए छोटी ही सही लेकिन विस्फोटक पारी खेली।

यह भी पढ़ें : रवींद्र जडेजा का चला जादू, आखिरी 2 गेंद पर सीएसके ने 5वीं बार जीता खिताब 

इस खिलाड़ी ने IPL को कहा अलविदा

CSK vs GT IPL 2023 Final:  IPL 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायुडू के आईपीएल करियर का आखिरी मैच था। अंबाती रायुडू ने फाइनल मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। फाइनल मैच में अंबाती रायुडू के बल्ले से एक विस्फोटक पारी देखने को मिली। उन्होंने 8 गेंदों पर 237.50 की स्टाइक रेट से 19 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के जड़े।

इमोशनल हुए अंबाती रायुडू

CSK vs GT IPL 2023 Final:  फाइनल मैच जीतने के बाद अंबाती रायुडू ने कहा, ‘यह एक कहानी का अंत है. मैं और अधिक नहीं मांग सकता था। मैं भाग्यशाली हूं कि वास्तव में महान टीम की ओर से खेला हूं। मैं अब जीवन भर मुस्कुरा सकता हूं। पिछले 30 सालों में मैंने जितनी भी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि मैं इसका इस तरह से अंत कर पाया हूं। मैं वास्तव में अपने परिवार, मेरे पिता को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके बिना यह संभव नहीं होता।’

यह भी पढ़ें : पत्नी रिवाबा ने ‘सर’ जडेजा को दिया जीत का तोहफा, दर्शकों से भरे स्टेडियम में लगाया गले, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

रायडू ने मैच से पहले किया था संन्यास का ऐलान

CSK vs GT IPL 2023 Final:  अंबाती रायुडू ने 28 मई को ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘सीएसके और गुजरात 2 बेहतरीन टीमें, 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी। उम्मीद है कि आज रात छठी। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा। मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। कोई यू -टर्न नहीं।’

ऐसा रहा अंबाती रायुडू का IPL करियर

CSK vs GT IPL 2023 Final:  अंबाती रायुडू ने साल 2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। अंबाती रायुडू आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। रायुडू साल 2018 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं। अंबाती रायुडू ने आईपीएल में कुल 204 मैचों में 28.23 की औसत से 4348 रन बनाए हैं। रायुडू आईपीएल में 22 अर्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं। वहीं, अंबाती रायुडू 6 बार आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers