Shubman Gill can break Kohli's record

‘शुभमन गिल तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये रिकॉर्ड..’ इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया दावा

Shubman Gill can break Kohli's record: 'शुभमन गिल तोड़ सकते हैं विराट कोहली का ये रिकॉर्ड..' इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया दावा

Edited By :   Modified Date:  April 10, 2023 / 07:32 PM IST, Published Date : April 10, 2023/7:31 pm IST

नयी दिल्ली : Shubman Gill can break Kohli’s record : भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सत्र में सर्वाधिक 973 रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तोड़ सकते हैं। आईपीएल के 2016 के सत्र में भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के तत्कालीन कप्तान कोहली ने 81.08 के औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे।

Read More : Gold Price Today: सातवें आसमान से गिरा ‘गोल्ड’ का दाम, चांदी की चमक भी हुई फीकी

शास्त्री ने सवाल जवाब से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गिल में कोहली से आगे निकलने की क्षमता है तथा सलामी बल्लेबाज होने के कारण उन्हें रन बनाने के अतिरिक्त मौके मिलते हैं। उन्होंने कहा,‘‘ वह (गिल) सलामी बल्लेबाज है और इस कारण उसे रन बनाने के अधिक अवसर मिलेंगे। मेरा मानना है कि वह शुभमन गिल होगा क्योंकि वह बहुत अच्छी फॉर्म में है और इसके अलावा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करता है। इसलिए उसे रन बनाने के अधिक मौके मिलेंगे।’’

Read More : ‘2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती…’ यहां से शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Shubman Gill can break Kohli’s record : शास्त्री ने कहा,‘‘ पिच अच्छी हैं और इसलिए यदि वह दो-तीन पारियों में 80 से लेकर 100 रन तक बनाता है तो तब तक उसके नाम पर 300 से 400 रन दर्ज होंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मेरे हिसाब से रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल है क्योंकि 900 रन बहुत बड़ी संख्या है लेकिन एक बात है कि सलामी बल्लेबाज को दो अतिरिक्त मैच और दो अतिरिक्त पारियां मिलेंगी, इसलिए यदि संभव हुआ तो केवल सलामी बल्लेबाज ही इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।’’ कोहली के बाद आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जोस बटलर (863 रन) और डेविड वॉर्नर (848 रन) शामिल हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें