IPL 2024 Schedule Announcement: IPL 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन होगा CSK और RCB के बीच पहला मुकाबला
IPL 2024 Schedule Announcement: IPL 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन होगा CSK और RCB के बीच पहला मुकाबला
IPL 2024 Full Schedule
IPL 2024 Schedule Announcement: क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, बीसीसी आई ने IPL 2024 के 17वें सीज का शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2024 का पहला मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। जानकारी के अनुसार, पहला मैच 22 मार्च को आठ बजे खेला जाएगा। जिसके बाद दोपहर के मैच 3 बजकर 30 मिनट पर और शाम के मुकाबले 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। इस दौरान फैंस को कुल चार डबल हेडर मैच देखने को मिलेंगे।
बता दें कि आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होने को है। जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने कुल 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल का शेड्यूल जारी किया गया है। IPL 2024 की ओपनिंग में पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। वहीं आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है। आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा।
Read More: Aaj Ka Itihas : 22 फरवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, पढ़ें आज का इतिहास
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में 10 टीमों के कप्तान फिलहाल इस प्रकार होंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे हार्दिक पांड्या, गुजरात टाइटंस-शुभमन गिल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डुप्लेसिस, राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन, सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम, चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी, पंजाब किंग्स- शिखर धवन, कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर, दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वॉर्नर और लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल।
🚨 NEWS 🚨
Schedule for first two weeks of #TATAIPL 2024 announced.
During the two-week period, 21 matches will be played across 10 cities, with each team playing a minimum of three matches and a maximum of five.
Details 🔽https://t.co/rUQH1MHGsE
— IndianPremierLeague (@IPL) February 22, 2024

Facebook



