अहमदाबाद, 17 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच बुधवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
गुजरात टाइटन्स :
ऋद्धिमान साहा बो मुकेश कुमार 02
शुभमन गिल का साव बो शर्मा 08
साई सुदर्शन रन आउट (सुमित कुमार) 12
डेविड मिलर का पंत बो शर्मा 02
अभिनव मनोहर स्ट पंत बो स्टब्स 08
राहुल तेवतिया पगबाधा बो पटेल 10
शाहरूख खान स्ट पंत बो स्टब्स 00
राशिद खान का पंत बो मुकेश कुमार 31
मोहित शर्मा का सुमित कुमार बो अहमद 04
नूर अहमद बो मुकेश कुमार 01
स्पेंसर जॉनसन नाबाद 01
अतिरिक्त : 10
कुल : 17.3 ओवर में 89 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-11, 2-28, 3-28, 4-30, 5-47, 6-48, 7-66, 8-78, 9-88
गेंदबाजी :
खलील अहमद 4-1-18-1
इशांत शर्मा 2-0-8-2
मुकेश कुमार 2.3-0-14-3
कुलदीप यादव 4-0-18-0
ट्रिस्टन स्टब्स 1-0-11-2
अक्षर पटेल 4-0-17-1
जारी भाषा
नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)