बेंगलुरू, 15 मई (भाषा) आयरलैंड के बल्लेबाज लोर्कन टकर ने बुधवार को उम्मीद जताई कि वह पाकिस्तान के खिलाफ हालिया श्रृंखला में अपने प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन के दम पर पांच जून को न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप मैच में अपने प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ ठोस प्रभाव डालेंगे।
आयरलैंड ने डबलिन में पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया लेकिन मेहमान टीम ने अगले दो मैच जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।
विकेटकीपर बल्लेबाज टकर ने कहा कि एक जीत भी उनके कौशल और आत्मविश्वास का अच्छा प्रतिबिंब है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक जीत भी अच्छी थी। पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला जीतना अच्छा होता लेकिन उस एक जीत ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया है।’’
टकर ने जून में अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए कर्नाटक स्थित प्रमुख डेयरी कंपनी ‘नंदिनी’ को अपनी टीम के प्रायोजक के रूप में पेश करने के लिए आयोजित एक समारोह के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘यह पांच जून (भारत के खिलाफ) के मैच से पहले हमारा हौसला बढ़ाएगी। इसलिए यह सही समय पर आई है।’’
आयरलैंड को भारत, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप में जगह मिली है।
टकर ने कहा कि हार के बावजूद उन्होंने घरेलू श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बहुत कुछ सीखा है। आयरलैंड को पाकिस्तान का सामना विश्व कप के दौरान 16 जून को लॉडरहिल में करना है।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)